झारखंड सुप्रीमो भारतीय जनता पार्टी पर लगाया इल्जाम
रिपोर्ट:-रांचीडेस्क••••••
झामुमो ने एक बार फिर बीजेपी पर बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की कार्यशैली पर सीधा हमला बोला है।
झामुमो महासचिव का आरोप
झारखंड सुप्रीमो भारतीय जनता पार्टी पर लगाया इल्जाम मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि बीजेपी समाज को तोड़ने की राजनीति करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कभी धर्म के नाम पर, तो कभी पहनावे या खानपान के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है। भट्टाचार्य ने कहा कि जिस प्रकार मणिपुर में समाज को आपसी संघर्ष की आग में झोंक दिया गया, उसी तरह बीजेपी झारखंड में भी देशज टकराव कराना चाहती है।
“झारखंड में सफल नहीं होंगे बीजेपी के मंसूबे”
अपने बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में सामाजिक सद्भाव और सामूहिकता कायम है। यहां विकास कार्य सभी वर्गों के सहयोग से हो रहे हैं और जनता भाजपा की नफरत की राजनीति को पहचान चुकी है।
पीएम मोदी पर भी हमला
भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा शब्द प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जातीय संघर्ष में जल रहे मणिपुर राज्य की पीड़ा समझने प्रधानमंत्री मोदी को दो साल का वक्त लग गया। उनका मानना है कि प्रधानमंत्री मणिपुर की पीड़ा कम करने या वहां के लोगों का दर्द बांटने नहीं गए, बल्कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां दौरा किया।
“सिर्फ चुनावी दौरे करते हैं पीएम”
झामुमो महासचिव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में सिर्फ चुनावी दौरों पर निकलते हैं। जब जनता किसी आपदा, संकट या संघर्ष में होती है तो वे मौन रहते हैं, लेकिन चुनाव आते ही यात्राओं और रैलियों के जरिए राजनीतिक जमीन तलाशने में लग जाते हैं।
राजनीतिक तापमान बढ़ा
झारखंड की राजनीति में झामुमो के इस हमले के बाद नया सियासी मोड़ आ गया है। भाजपा राज्य में सरकार को घेरने की कोशिश में है, वहीं झामुमो भाजपा पर नफरत और बंटवारे की राजनीति का आरोप लगाकर पलटवार कर रही है। आने वाले चुनावी मौसम में यह आरोप-प्रत्यारोप और भी तेज होने की संभावना है।
