
एक व्यक्ति ने कुत्ते को मारी गोली,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
रांची:राजधानी रांची के टाटीसिलवे इलाके में एक व्यक्ति ने एक कुत्ते को गोली मार दी. गोली मारने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और गोली मारने वाले व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर ली.जिस समय व्यक्ति के द्वारा कुत्ते को गोली मारी गई इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद उसे पुलिस तक पहुंचा दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और इस संबंध में गोली मारने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि एक कुत्ते को गोली मारने की सूचना मिली है, उससे संबंधित वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है.