
श्री श्री महावीर मंडल पिठौरिया के अध्यक्ष बने कृष्णा कुमार चौरसिया…….
रांची: मंगलवार को श्री श्री महावीर मंडल पिठौरिया की एक आवश्यक बैठक श्री महावीर मंदिर प्रांगण स्वर्णकार मोहल्ला में श्री बिनोद कुमार रजक संरक्षक सह लाइसेंस धारी की अध्यक्षता में हुई, बैठक में सर्वसम्मति से कृष्ण कुमार चौरसिया जी को फिर से अध्यक्ष चुना गया कृष्ण कुमार चौरसिया जी का बचपन से ही श्री महावीर मंडल से जुड़ाव रहा है बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे हैं और श्री महावीर मंडल की अध्यक्षता का भी लंबा अनुभव रहा है पिछले कई वर्षों में वह अध्यक्ष रह चुके हैं । बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। पूरे समाज के सभी महाबली के भक्तों का तन मन धन से सहयोग लेते हुए पूरी धूमधाम से पूरी भव्यता से श्री रामनवमी का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक अनिल कुमार केशरी, दीपक कुमार चौरसिया, धनुषधारी स्वर्णकार, राजेश गोप एवं पदाधिकारी पूरन गोप, बबलू महतो, विकाश मुंडा,रामप्रसाद गोप, ओम प्रकाश रजक, बसंत चौरसिया,राहुल साहू, श्रवण गोप, सिकंदर नायक, विक्की महतो, रतन गोप, टार्जन गोप ,बादल गोप ,संजीत स्वर्णकार,मंटू गुप्ता,प्रकाश ठाकुर,नागेश्वर गोप,रमेश वर्मा,संतोष साहू,अनिल साहू, ब्रजकिशोर साहू,बलराम मुंडा, छोटू नायक, कृष्ण नायक,सूरज महली,माधव महली,ऋषभ मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में महावीर मंडल के सदस्य उपस्थित थे।