
आदिवासी समाज हेमंत सरकार के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर किया विरोध प्रदर्शन ……
रांची:राँची में निर्माणाधीन सिरम टोली फ्लाई ओवर आदिवासी समाज के लिए परेशानी का सबब बन गया है.राजधानी रांची के सिरम टोली मुख्य सरना स्थल के द्वार पर रैंप के विरोध में आदिवासी समाज सड़क पर उतरा गए है । मानव श्रृंखला बनाकर सरकार को संदेश देने की कोशिश की जा रही है यह मानव शृंखला हरमू रोड पुरानी रांची से विधानसभा तक बनाई गयी.
बीते दिन रांची में 200 गावों के सरना समिति के सदस्यों की बैठक हुई थी जिसमें झारखंड सरकार के खिलाफ विशाल मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया था। यह मामला झारखंड विधानसभा तक पहुंचा। भाजपा विधायक नवीन जसवाल ने कहा आदिवासियों का आस्था की बात है। सरना स्थल पर लाखों लोग जुड़ते हैं विकास के नाम पर विनाश का खेल चल रहा है। तो यही झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा सारे मामलों को सरकार देख रही है आदिवासियों की सरकार है जनहित में फैसला ली जाएगी.