
झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव का भूपेंद्र यादव और डॉ के. लक्ष्मण को जिम्मेदारी……..
रांची:झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु भाजपा संसदीय बोर्ड ने दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय वन, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद डॉ के. लक्ष्मण पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी एवम सांसद अरुण सिंह ने बुधवार को इससे संबंधित पत्र जारी किए.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र जारी है और प्रदेश भाजपा की ओर से अबतक नेता प्रतिपक्ष फाइनल नहीं हो सका है. हालांकि सत्र होने से पूर्व भाजपा नेता आशा कर रहे थे कि बजट सत्र में भाजपा नेता प्रतिपक्ष के साथ नजर आएगी. पर ऐसा हो नहीं सका था. ऐसी स्थिति में सदन में भी पार्टी मुख्य विरोधी दल होने के बावजूद धारदार तरीके से अपनी उपस्थिति नहीं दिखा पा रही है. अब केंद्रीय पर्यवेक्षक तय होने के बाद नेता प्रतिपक्ष फाइनल हो जायेगा. इस रेस में वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री डॉ नीरा यादव सहित अन्य के नामों पर दांव खेला जा रहा है. इसके साथ ही सचेतक और अन्य पदों के लिए भी जल्द ही नाम तय होने की उम्मीद की जा रही है.