
यदि विपक्ष अपना नेता नहीं चुन पा रहा तो सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए : सुप्रियो
रिपोर्ट :- राँची डेस्क….
राँची : राजधानी रांची के हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कैंप कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मौजूदा झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष के नेता नहीं होने पर टिप्पणी एवं सदन में पेश होने वाले बजट को 3D बजट होने की बात कही ।
केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ने कहा कि इस बार का झारखंड विधानसभा बजट सत्र पहली बार ऐसा होगा कि विपक्ष के नेता के बिना ही बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदन में पेश किया जाने वाला बजट 3D बजट होगा। पेश होने वाला बजट समृद्धि खुशहाली और विकसित भारत का होगा। मूलभूत सुविधाएं, पर्यटन रोजगार शिक्षा सामाजिक कल्याण आदि सभी का समावेश होगा। वहीं विपक्षी भाजपा पर यह भी राजनीतिक कटाक्ष किया है कि यदि विपक्ष अपना नेता नहीं चुन पा रहा तो सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए।