महाशिवरात्रि को लेकर यातायात व्यवस्था में किए गए हैं बदलाव,देखिए रूट चार्ट…….
1 min read

महाशिवरात्रि को लेकर यातायात व्यवस्था में किए गए हैं बदलाव,देखिए रूट चार्ट…….

रांची:राजधानी रांची में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बारात को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में विभिन्न स्थानों से आने वाले वाहनों के लिए नये मार्ग निर्धारित किये गये हैं, ताकि शिव बारात में किसी तरह की असुविधा न हो।

ट्रैफिक रूट में किये गये बदलाव के अनुसार बड़े वाहनों की नो इंट्री का समय सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। इसी तरह छोटे वाहनों का भी रूट मैप तय किया गया है।

ट्रैफिक रूट में किये गये बदलाव

-कांके से रांची आने वाले वाहन बोड़ेया तक ही जायेंगे।

-चाईबासा-खूंटी से आने वाली गाड़ियां बिरसा चौक तक ही जा सकेंगी।

-गुमला-सिमडेगा से रांची (अरगोड़ा) आने वाले वाहन कटहल मोड़ तक ही सीमित रहेंगे।

-पलामू-लोहरदगा से आने वाली गाड़ियां सिर्फ पिस्का मोड़ तक ही आ सकेंगी।

-गुमला-सिमडेगा से आने वाले वाहन आइटीआइ बस स्टैंड तक ही जायेंगे।

-जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक तक ही जा सकेंगे.

-कांके-पतरातू से रांची आने वाले वाहन चांदनी चौक तक ही सीमित रहेंगे।

-बूटी मोड़ से बरियातू आने वाले वाहन केवल बूटी मोड़ तक ही आ सकेंगे

-बड़े वाहन, मालवाहक वाहन और सिटी राइड बसें इन मार्गों से नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगी।

-पंडरा पिस्का मोड़ से नगर क्षेत्र की ओर सभी भारी वाहन, मालवाहक वाहन और सिटी राइड बसों का परिचालन बंद रहेगा।

छोटे वाहनों का रूट मैप

-बूटी मोड़, बरियातू मार्ग से छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जा सकेंगे।

-बोड़ेया रोड से आनेवाले वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर बढ़ सकते हैं।

-मेट्रो गली से न्यू मार्केट तक वाहनों की अनुमति होगी।

-हरमू रोड में जुलूस के यू-टर्न के बाद ही रातू रोड, न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर वाहन जा सकेंगे।

-बारात के दौरान पिस्का मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों का रातू रोड की ओर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *