अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सेवन सिस्टर कहे जाने वाले राज्य के लिए करेगी शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहल….
1 min read

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सेवन सिस्टर कहे जाने वाले राज्य के लिए करेगी शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहल….

रिपोर्ट:- राँची डेस्क….

राँची: राजधानी रांची के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत कार्यालय में अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन, राष्ट्रीय एकात्मकता यात्रा के निमित्त एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया एवं इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से आगामी 6 से 10 फरवरी तक होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं उद्देश्यों को बताया गया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य ने बताया कि आगामी 6 फरवरी से 10 फरवरी तक हमारे देश के सेवन सिस्टर कहे जाने वाले सात राज्यों के 30 प्रतिनिधि झारखंड राज्य में शैक्षणिक और सांस्कृतिक भ्रमण के लिए आने वाले हैं यह प्रतिनिधि झारखंड राज्य के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों में भमण कर झारखंड के संस्कृत विरासतों के रूबरू होंगे

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक ने बताया कि 1966 मे हमारे देश के सेवन सिस्टर कहे जाने वाले राज्यों को देश से अलग करने की कोशिश हो रही है इस कोशिश नाकाम करने की दिशा में पहल करते हुए हमारा परिषद भारत के सभी राज्यों के परंपरा से जोड़ते हुए नॉर्थ ईस्ट के राज्यों मैं जाकर वहां के परंपरा को समझने का प्रयास करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *