वार्षिक बजट पूर्व एवं आगामी निकाय चुनाव पर प्रदेश कांग्रेस परिचर्चा का करेगी आयोजन…….
1 min read

वार्षिक बजट पूर्व एवं आगामी निकाय चुनाव पर प्रदेश कांग्रेस परिचर्चा का करेगी आयोजन…….

रिपोर्ट:- राँची डेस्क……

राँची: 2 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस द्वारा वार्षिक बजट पूर्व एवं आगामी निकाय चुनाव पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है, जिसमें भाग लेने हेतु प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर सह प्रभारी डॉक्टर सिरीबेला प्रसाद 1 फरवरी को शाम 6:00 बजे रांची आएंगे। 2 फरवरी को केंद्रीय बागवानी सभागार पलांडू रामपुर में 10:30 बजे से तथा चाय बागान गेस्ट हाउस रामपुर में 2:30 बजे से परिचर्चा में भाग लेने के पश्चात गुलाम अहमद मीर एवं सिरिबेला प्रसाद 3 तारीख को भूसूर ओरमांझी में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में विभाग लेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि 2 फरवरी की बैठक राज्य के अहम मुद्दों को सामने रखकर बुलाई गई है। गत विधानसभा चुनाव के पूर्व सरकार के स्तर पर कई कल्याणकारी योजनाये लागू की गई थी, कांग्रेस और महागठबंधन द्वारा जन कल्याण के कई योजनाओं को लागू करने का वादा जनता से किया गया है। वर्तमान में सरकार द्वारा जनता के हित के लिए एक समावेशी बजट बनाने का लक्ष्य रखा गया है आगामी बजट में आम लोगों के हितों की झलक मिले इसे लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा लगातार लोगों से सुझाव आमंत्रित किया जा रहा है। इस कड़ी में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के सुझावों से रूबरू होने तथा राज्य के विकास में आगामी बजट के स्वरूप पर मंथन करने हेतु कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी महीनो में निकाय चुनाव संभावित है। लोकतांत्रिक व्यवस्था की पहली सीढ़ी ही स्थानीय निकाय चुनाव है और इस चुनाव को कांग्रेस पूरी संजीदगी से ले रही है। बैठक में निकाय चुनाव पर चर्चा होगी। निकाय चुनाव में संगठन के समर्थन से सर्वमान्य सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा। दलगत आधार पर चुनाव नहीं होने के बावजूद संगठन चाहती है कि निकाय चुनाव में ऐसे उम्मीदवारों को समर्थन दिया जाए जो जनता के हितों के लिए संघर्षरत रहे हो जन समस्याओं को जमीनी स्तर पर जानते हो ताकि संगठन निचले स्तर तक अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखें। राज्य के आधारभूत संरचना के विकास में शहरी और ग्रामीण निकायों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।जनता ने राज्य स्तर पर जिस तरह समर्थन दिया है उसे साफ है कि जनता का भरोसा हम पर बरकरार है। शहरी निकायों में हमारे द्वारा समर्थित उम्मीदवारों की जीत से नीचे स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विकास कार्यों में समन्वय की मजबूत कड़ी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *