
रांची पुलिस ने गुप्त सूचना पर टी. एस. पी. सी. के दो उग्रवादियों को किया गिरफ्तार ……
रिपोर्ट:- राँची डेस्क….
रांची: राजधानी रांची में सक्रिय उग्रवादी संगठन टी. एस. पी. सी. से दो उग्रवादियों को पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया है। उग्रवादी तीन से कम संख्या में दो पहिया वाहनों में गूंजा स्थित केसर प्लांट के आसपास घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। रांची के एसपी चंदन कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया ग्रामीण एसपी के अध्यक्षता में सिल्ली, राँची के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।उग्रवादी संगठन में विक्रांत जी सक्रिय सदस्य रहा है एवं कई बार जेल जा चुका है। रांची के कई क्रेशर में जेसीबी, हाईवा गाड़ी को आग के हवाले कर चुका है। साथ ही पार्टी के लिए लवी लेने का भी काम करता था। पूछताछ में पता चला कि यह व्यक्ति टी०एस०पी०सी० का एरिया कामाण्डर विकान्त जी है जिसका असली नाम सजीत गिरी उर्फ सजीत दास है। यह पूर्व में एन०एस०पी०एम० संगठित अपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है एवं पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। पकड़ाये उक्त अपराधी से इस काड में शामिल लोगो के बारे में पता चला एवं राँची रामगढ के व्यवसायी जमीन कारोबारी ईट्टा भट्टा कारोबारी एवं कशर सचालकों से वाट्सएप के माध्यम से रंगरदारी माग चुका है। अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल एवं कारतुस घटना में प्रयुक्त स्कूटी, घटना में एव रगदारी मागने में प्रयुक्त मोबाईल सीम एव राउटर की बरामदगी हुई है। पूछताछ में यह बात भी प्रकाश में आया है कि टी०एस०पी०सी० के अन्य अपराधी रंगदारी मांगने के लिए राउटर, जगी एप, वाटसएप एवं अन्य सोशल साईट का प्रयोग करते हैं। इस सम्बन्ध में अनुसधान किया जा रहा है। पूछताछ के क्रम में संगठन से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। जिस सम्बन्ध में अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार संजीत कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ओरमांझी थाना काड सं0-06/25 दिनाक 08.01.25 को ओरनाझी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गुजा में स्थित एन०ई०पी०एल० कार प्लाट में अपने सहयोगियों साथ मिलकर एक पोकलेन मशीन एवं एक हाईवा मशीन जलाने एवं उपस्थित कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं फायरिंग की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। सजीत कुमार उर्फ सजीत गिरी उर्फ सजीत दास उर्फ विक्रान्त जी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उग्रवादी संगठन टी०एस०पी०सी० के पर्चा बनाने वाले व्यक्ति मनी कुमार, पे० तुलू महतो, सा० बसरिया, थाना विष्णुगढ़, जिला हजारीबग को गिरफ्तार किया गया ।
ओरमांझी, पिठौरिया, काँके थाना क्षेत्र एवं रामगढ़ जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यवसायियों/ठेकेदारों को फोन करके पैसे की माग करते थे।
बरामद सामान का विवरण
01 एक देशी पिस्टल
02 एक मैगजीन
03 04 (चार) जिन्दा कारतूस, कवर पर केएफ अंकित
04 एक स्थिल-मी कम्पनी का आसमानी रंग का एंड्रायड मोबाईल
05. एक भीभो कम्पनी का काला रंग का एड्रायड मोबाईल