
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दी गई विदाई…….
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दी गई विदाई
कांके:प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य पांडेय,भारतीय प्रशासनिक सेवा को एक माह प्रशिक्षण अवधि पूरे होने पर विदाई दी गई। आदित्य पांडेय ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का प्रभार विजय कुमार को सौंपा।आदित्य पांडेय स्वतंत्र रूप से एक माह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्य किए। उन्होंने कहा कि अल्प समय में ग्रामीणों से कार्यालय में तथा छेत्र में मिलकर समस्याओं को जाना और त्वरित निष्पादन के कार्य का अनुभव प्राप्त किया साथ बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता हेतु तैयारी के लिए पुस्तकालय में अच्छी पुस्तकों समावेश तथा अच्छी माहौल बनाने की आवश्यकता है।
मौके पर रहे मौजूद
मौके पर जिला से परियोजना पदाधिकारी डॉक्टर ऋतुराज सहित प्रखंड के कर्मी पशुपालन पदाधिकारी सुदीप्ता बरियार, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक रंजन गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदेश्वर दास, प्रखण्ड कल्याण पर्यवेक्षक ऐनुअल हक, प्रधान सहायक हरिदर्शन कुजूर, प्रखंड नजीर पोलिना कच्छप, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मंतोष सिंह, विमलेंदु शेखर, सुमन प्रताप गांगुली, इजहार अहमद, संजीव कुमार, आसफ अली खान, कुमार शुभम, झिरगा लिंडा, सहचरी देवी, भारती सलामी बारला आदि उपस्थित थे