शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से रघुवर दास ने लिया आशीर्वाद, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं…….
1 min read

शिबू सोरेन और रूपी सोरेन से रघुवर दास ने लिया आशीर्वाद, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं…….

रिपोर्ट:- राँची डेस्क…..

राँची: झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के अगले ही दिन रघुवर दास झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे। उन्होंने शिबू सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से आशीर्वाद भी लिया। शिबू सोरेन के आवास में दोनों बड़ी आत्मीयता से मिले। कुर्सी पर बैठकर बातचीत भी की। इस दौरान दोनों बेहद प्रसन्न नजर आए। तस्वीरों में दिख रहा है कि झारखण्ड के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री किसी बात पर मुस्कुरा रहे हैं।

रघुवर दास ने खुद सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। उन्होंने हेमंत सोरेन और रूपी सोरेन के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की है।पहली तस्वीर में रघुवर दास शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह गुरुजी के सरकारी आवास में धूप में कुर्सी पर बैठकर बातचीत कर रहे हैं।

रघुवर दास ने जो 4 तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसमें से 2 गुरुजी के साथ और 2 रूपी सोरेन के साथ है। रूपी सोरेन के साथ पहली तस्वीर में वह गुलदस्ता के साथ दिख रहे हैं। रघुवर दास ने रूपी सोरेन को यह गुलस्ता भेंट किया। एक और तस्वीर में रूपी सोरेन दोनों हाथों से रघुवर दास को आशीर्वाद दे रहीं हैं।

गौरतलब है कि रघुवर दास वर्ष 2014 से 2019 तक झारखण्ड के मुख्यमंत्री रहे थे। बाद में वह ओडिशा के राज्यपाल बने। हाल ही में उन्होंने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया। 10 जनवरी को भाजपा की सदस्यता लेकर उन्होंने झारखण्ड की सक्रिय राजनीति में वापसी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *