
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का मासिक बैठक,मंत्री अधिकारियों को दिए कई निर्देश…..
रांची:झारखण्ड की कृषि एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की कृषि और किसानोंन्मुख योजनाओं को धरातल पर लाना विभाग की प्राथमिकता है। रांची के नेपाल हाउस स्थित मंत्रालय मे बुधवार को विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे विभागीय मंत्री के अलावा सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन मे गति लाने और कई योजनाओं के विस्तार पर चर्चा हुई।
किसानों को आत्मनिर्भर बनाना विभाग का लक्ष्य:मंत्री
विभागीय मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाना विभाग का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत किसानों को बीज ग्राम योजना का लाभ दिलाया जाएगा। मंत्री ने बताया कि पहले चान्हो में और फिर सभी प्रमण्डलों मे कृषि मेला का आयोजन होगा । उन्होंने कहा कि कृषि सिचाई योजना का लाभ किसानों तक जल्द से जल्द पहुँचाया जाएगा। मंत्री ने बताया कि किसान अब 2400 रुपये प्रति क्विंटल धान बेच सकेंगे। इसके अलावा मंत्री ने बिरसा ग्राम पाठशाला, सब्जी मे एमएसपी देने आदि कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की।