
दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रांची पुलिस ने की फ्लैग मार्च..…..
रिपोर्ट :- राँची डेस्क……
राँची : दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने को लेकर रांची में आज पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, सभी थानों के थाना प्रभारी और पीसीआर की टीम शामिल हुई। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर शहर में पर्याप्त बलों की तैनाती की गई है और सुरक्षा के प्रति पुलिस पूरी तरह सजग है। उन्होंने लोगों से भयमुक्त होकर उत्सव का आनंद लेने की अपील की।
अग्रवाल ने कहा कि पूजा के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस दिन – रात यातायात व्यवस्था सुचारु रखने में सहयोग दे रही है।