रांची को मिला ट्रांसपोर्ट नगर का सौगात, ट्रांसपोर्ट नगर फेज 1 का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन…….
1 min read

रांची को मिला ट्रांसपोर्ट नगर का सौगात, ट्रांसपोर्ट नगर फेज 1 का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन…….

रिपोर्ट:- राँची डेस्क………

राँची: कांके में सुकुरहुटू रिंग रोड के पास 113.24 करोड़ रुपये की लागत से 40.68 एकड़ भूमि पर राज्य का पहला ट्रांसपोर्ट नगर बन कर तैयार हो गया। फेज 1 का उद्घाटन एवं फेज 2 का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आधारशिला रखा।इस मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ मांझी विभागीय मंत्री हफीजुल हसन अंसारी भी मौजूद रहे। ट्रांसपोर्ट नगर में तीन तल्लों में छोटे से लेकर बड़े वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। तीन तल्लों में छोटे से लेकर बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए तीन स्तर का प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। जी प्लस 3 एकीकृत भवन में 16 ऑफिस बनाये गये है। बताते चले कि वर्ष 2021-22 से ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की प्रक्रिया धरातल पर शुरू की गई थी।

मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शहर में संकरी गलियों में गाड़ियों को पहुंचने में परेशानी होती थी। इस ट्रांसपोर्ट नगर से आसपास का इलाका जगमग होगा। इसके विस्तार के लिए ट्रांसपोर्ट नगर मील का पत्थर साबित होगा। इस जगह से आम लोगों के आने जाने की व्यवस्था होगी। सामान लाने ले जाने की व्यवस्था होगी। अलग अलग राज्य से जो गाड़ियां आती है वे जगह पर नहीं पहुंच पाती। जाना कही होता है और पहुंच कहीं जाता है। यहां पर सभी अपने वाहन लेकर आयेंगे और यहीं से सामान छोटी गाड़ियों में लेकर शहर में पहुंचाया जाएगा। रोजगार के अवसर खुलेंगे।
बाहर से आने वाले वाहन चालकों के लिए आराम करने और खाने की व्यवस्था की गई है। आने वाले समय में आसपास का इलाका भी विकसित होगा। यहां भी कचहरी चौक और फिरायालाल चौक की तरह चहल पहल दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *