JSSC CGL परीक्षा की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर छात्रों ने किया JSSC कार्यालय का घेराव…….
1 min read

JSSC CGL परीक्षा की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर छात्रों ने किया JSSC कार्यालय का घेराव…….

रिपोर्ट: राँची डेस्क……

राँची: झारखण्ड में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई सीजीएल की परीक्षा का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर पेपर लीक होने का आरोप लगा अभ्यर्थी छात्र संघ के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में सोमवार को अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय नामकुम पहुंचे एवं विरोध प्रदर्शन किया। करीब 12 घंटे तक विरोध प्रदर्शन हुआ। सीजीएल की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सुबह करीब 9 बजे से रात 9 बजे तक मौके पर जमे हुए थे। वरीय अधिकारियों के समझाने के बाद साढ़े नौ बजे अभ्यर्थियों का आयोग कार्यालय के पास से हटने लगा। वहीं विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी में दिखा। प्रशासन के द्वारा चयन आयोग कार्यालय के मुख्य गेट पर दो लेयर बैरिकेडिंग की गई थी।

थाना नामकुम और खरसीदाग ओपी पुलिस के अलावा काफी संख्या में जिला बल के जवान तैनात रहे। कार्यालय के आसपास के मुख्य सड़कों पर भी बैरिकेडिंग की गई थी। मौके पर ब्रज वाहन एवं पानी के बौछार के लिए दमकल की टीम भी मुस्तैद रही। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। धीरे-धीरे विभिन्न राज्यों के सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंचे।

अभ्यर्थी लगातार आयोग एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सभी सीजीएल की परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े थे। डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय एवं अन्य अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए चलने को कहा परंतु उन्होंने और सभी परीक्षा रद्द करने की बात कहते हुए अधिकारियों को वार्ता के लिए बुला रहे थे। शाम पांच बजे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल पुलिस के नेतृत्व में आयोग के सचिव से वार्ता को गए परंतु वार्ता विफल रही। अभ्यर्थियों ने बताया कि अधिकारी ने कहा कि पेपर लीक का जो सबूत दिया गया है उसकी जांच की जा रही है। जबतक जांच पूरा नहीं हो जाता है तब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा।

इधर जिला प्रशासन के द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी जिसे चारों ओर अभ्यर्थी घेरे हुए थे। कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बनाए हुए थे। किसी को भी बाहर निकलने नहीं दे रहे थे। ढाई बजे नामकुम सीओ बाहर निकलना चाह रहे थे परंतु अभ्यर्थियों ने रोक दिया।

सुबह से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का सब्र रह रह कर टूट रहा था। देर शाम करीब 7 बजे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दी। बैरिकेडिंग को गिरा दिया जिसके बाद पुलिस ने समझाकर शांत कराया। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे लोगों ने शांति के साथ रहने पत्थरबाजी नहीं करने को कहा। वहीं देर शाम राँची एसडीओ और ग्रामीण एसपी पहुँचे। एसडीओ ने माइक से अभ्यर्थियों को शांत रहने और वापस जाने की अपील की। एसडीओ ने कहा जबतक आपके द्वारा दी गई सबूतों की पूरी तरह जांच नहीं होता है तबतक रिजल्ट जारी नहीं होगी। एसडीओ के अपील पर कुछ अभ्यर्थी जाने लगे लेकिन कुछ का कहना था कि परीक्षा रद्द करने की घोषणा की जाए। कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि कोर्ट की शरण मे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *