पुलिसकर्मियों को एक करोड़ का मुफ्त एक्सीडेंटल क्लेम…….
1 min read

पुलिसकर्मियों को एक करोड़ का मुफ्त एक्सीडेंटल क्लेम…….

रिपोर्ट:- रांची डेस्क……

राँची: झारखंड पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एक्सीडेंटल क्लेम मिलेगा। झारखंड पुलिस मुख्यालय में स्टेट बैंक और झारखंड पुलिस के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। पुलिस सेवा के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना में मौत होने पर आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा। नक्सल अभियान हो या फिर सड़क दुर्घटना दोनों मामले में ही एसबीआई की तरफ से एक्सीडेंटल क्लेम का लाभ पुलिसकर्मियों को मिलेगा। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि झारखंड पुलिस के अधिकारियों और जवानों को व्यक्तिगत दुघर्टना मृत्यु बीमा 01 करोड़, स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 01 करोड़, स्थायी आंशिक विकलांगता पर- 80 लाख तक, वायुयान दुघर्टना पर- 01 करोड़ 60 लाख रुपया, नक्सल हिंसा/उग्रवादियों एवं अपराधकमिर्यों द्वारा घात लगाकर किये गये हमलों में शहीदों के आश्रित को अतिरिक्त 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है साथ ही 10 लाख तक ऋण माफी की सुविधा दी जा रही है।

पहली बार झारखंड पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच सामान्य मृत्यु पर भी 10 लाख व्यक्तिगत दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित बच्चों के उच्चतर शिक्षा के लिये बीमा राशि-10 लाख तथा अविवाहित बच्चियों के विवाह हेतु भी बीमा राशि अधिकतम-10 लाख दिये जाने का प्रावधान है। साथ ही स्वैच्छिक ’मेडिकल सुपर टॉप-अप’ सुविधा जिसमें परिवार के चार सदस्यों के लिये सिर्फ -2495 रुपये में 30 लाख रुपये तथा -1995 रुपये में 15 लाख रुपये का एक और वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

एमओयू के प्रावधानों के तहत भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सभी पुलिस कमिर्यों को रूपे प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके तहत दुर्घटना आदि में मौत होने पर-10 लाख रुपया का अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा। यह सभी विशेष बीमा सुविधाएं भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज के तहत खाता धारक को निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी, साथ ही पुलिस कर्मियों के परिवार के चार सदस्यों को निःशुल्क खाता, चेक बुक, एटीएम कार्ड एवं उन चारों वयस्क सदस्यों का 05-05 लाख रुपए, कुल 20 लाख रुपये के बीमा का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *