देशव्यापी नीट घोटाले के विरोध में उठ रही आवाज से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेता रोज नये शिगूफे छोड़ रहे हैं। निट घोटाले की आंच जब इनके आकाओं के दामन तक पहुंची तब इन्हें झारखंड में भ्रष्टाचार दिखने लगा
1 min read

देशव्यापी नीट घोटाले के विरोध में उठ रही आवाज से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेता रोज नये शिगूफे छोड़ रहे हैं। निट घोटाले की आंच जब इनके आकाओं के दामन तक पहुंची तब इन्हें झारखंड में भ्रष्टाचार दिखने लगा

रांची 1 जुलाई। देशव्यापी नीट घोटाले के विरोध में उठ रही आवाज से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा नेता रोज नये शिगूफे छोड़ रहे हैं। निट घोटाले की आंच जब इनके आकाओं के दामन तक पहुंची तब इन्हें झारखंड में भ्रष्टाचार दिखने लगा।
उक्त बयान जारी कर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि झारखंड सरकार छात्रों और युवाओं के भविष्य के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और उनके हर मसले पर गंभीर नजर रखती है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से छात्र युवा के मसले पर संजीदा है इसे सीखकर भाजपा नेता को भी अपने वरीय नेताओं को छात्रों युवाओं के भविष्य के लिए सकारात्मक रूख अपनाने की सलाह देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश की ऐसी परीक्षा जिसके छात्रों पर देश की स्वास्थ्य सेवा को संचालित करने का दारमोदार होता है उसमें हुए घोटाले पर संसद में बहस करने की मांग जब श्री राहुल गांधी और विपक्षी दलों द्वारा की जा रही है तो सरकार इससे बचकर भागना चाहती है,लेकिन विपक्ष के मजबूत विरोध के बाद शुरू में निट घोटाले को क्लीन चिट करार देने वाले अब इसकी सीबीआई जांच करा रहे हैं यह देश के छात्रों की जीत है। कांग्रेस भ्रष्टाचार के किसी भी रूप को सहन नहीं करती और इसके विरोध में अनवरत आवाज उठाती रहती है।
उन्होंने कहा कि व्यापम घोटाले और हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार की गंगोत्री में स्नान कर चुके लोगों को झारखंड जीतने की कमान सौंप गई है और वह चुन चुन कर ऐसे लोगों के सहारे विधानसभा का रण जीतना चाहते हैं कि जिन्हें जनता ने नकार दिया है। भ्रष्टाचार के मामले पर ज्ञान देने से पहले भाजपा को झारखंड में अपने कार्यकाल की याद करनी चाहिए जिसमें भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ा हो चुका था, जेपीएससी भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय बन चुका था। उनके शासनकाल में जेपीएससी परीक्षा में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुके हैं। छात्र युवाओं के भविष्य को सामने रखकर वर्तमान महागठबंधन सरकार ने जेपीएससी की सातवीं से लेकर दसवीं तक की परीक्षा का सफल आयोजन एक साथ किया उसमें सफल अभ्यर्थियों को नियुक्त भी कर दिया गया। जबकि 11वीं से 13वीं की मुख्य परीक्षा वर्तमान में जारी है। झारखंड में रोजगार देने हेतु जॉब कैलेंडर जारी हो गया है। इसे देखकर भाजपा नेताओं को मानसिक तनाव हो गया है।

सोनाल शांति
प्रवक्ता
प्रदेश कांग्रेस कमिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *