कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
1 min read

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दिनांक 26 जून 2024 को मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु राज्यस्तरीय जागरुकता कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गयी। उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, रांची श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता श्री सुदेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पाण्डेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुरभि सिंह, जिला खेल पदाधिकारी श्री शिवेन्द्र कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम को लेकर मोरहाबादी मैदान में की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कार्यक्रम के दौरान नशे के विरुद्ध आयोजित की जानेवाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में उपायुक्त ने आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करने को कहा।कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा मोरहाबादी मैदान भी पहुंचे। बेहतर व्यवस्था हेतु उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नशे के विरुद्ध जन जागरुकता हेतु मानव श्रृंखला, मैराथन एवं साईकिल रैली का आयोजन किया गया है। मैराथन एवं साईकिल रैली के लिए कल सुबह 05ः00 बजे से कार्यक्रम स्थल में इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *