
पावन नगरी देवघर में श्रावणी मेला की शुरुआत
पावन नगरी देवघर में श्रावणी मेला की शुरुआत 22 जुलाई से होगी जिसको लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है श्रावणी मेला के दौरान सबसे ज्यादा समस्याएं यातायात की होती है ट्रैफिक जाम से यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में देवघर नगर निगम और देवघर पुलिस के सजाने से देवघर के टावर चौक से लेकर बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया देवघर नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि टावर चौक से लेकर बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाए गए हैं आगे भी या अभियान जारी रहेगा उन्होंने कहा कि वैसे अस्थाई दुकान जो सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान बना रखी है उन्हें हटाया जा रहा है ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाया जा सके l