
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार, इंडिया गठबंधन और इंडिया गठबंधन के बीच संभवत होगा मुकाबला
रांची- लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद सत्ता पक्ष हो या विपक्ष अपने तरीके से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ,पूरी तरह से लग चुके हैं। जहां एक तरफ बीजेपी चुनाव की तैयारी को लेकर बीते दिन ही बैठक अमित शाह के साथ हुई थी.वही इंडिया गठबंधन के लोग भी विधानसभा चुनाव की तैयारी को अपने-अपने तरीके से करनी शुरू करदी है जहां राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे की नेतृत्व में 24 जून को बैठक होनी है. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्वा सरमा को झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया. बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में लाभ मिलेगा। दोनो कुशल प्रशासक है, शिवराज सिंह चौहान जी का एक लंबा अनुभव रहा है राजनीति के क्षेत्र में कुशल प्रशासक और संगठन को लेकर तो वही दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नॉर्थ ईस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है ।
झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान को बनाया गया है साथ में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन कहा कि उनका दल का बात है चुनाव के बाद भयभीत है जिसके कारण इसलिए अभी से ही हाय तौबा कर रहा है हमारा गठबंधन मजबूत है जिसका परिणाम विधानसभा के चुनाव में देखने को मिलेगा. पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा बीजेपी कितने भी बड़े लोगों को आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में लगा दें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जो हमने 2019 में जनता से वायदा किया था लगभग लगभग पूरे होने के कगार पर है सिर्फ चार माह बचा हुआ है उसमें जो भी बचा खींचा हुआ झारखंड के विकास को लेकर काम है उसे हम लोग जल्द पूरा करेंगे और फिर से एक बार गठबंधन की सरकार बनेगी।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा मध्य प्रदेश की चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी मोदी जी ने उन्हें साइड लाइन कर दिया लेकिन लोकसभा चुनाव में 8 लाख मतों से उन्होंने जीत दर्ज की है इसलिए उन्हें कृषि मंत्री बनाया गया है एक नीचे तबके के लोग के साथ इसी तरह का व्यवहार प्रधानमंत्री जी करते हैं हम याद दिलाना चाहते हैं ओबीसी का 27 परसेंट आरक्षण कहां गया यह सब पर केंद्र सरकार कब तक सोचेगी इस चुनाव में जरूर उन्हें जनता जवाब देगी झारखंड में विधानसभा का चुनाव लगभग 5 महीने के बाद होना है लेकिन उससे पहले ही तमाम पार्टियां अपने खेमे में पार्टी को मजबूत करने में जुड़ गई है लोकसभा चुनाव के तर्ज पर झारखंड में संभवत विधानसभा का चुनाव अभी इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच होना है. अब देखना यह है कि झारखंड की 81 सीटों पर किसका कब्जा रहता है|